lunedì 17 ottobre 2016

Chandra Prakash Sharma - मैं कैसा हूँ ?




मैं कैसा हूँ ?


 


मैं जैसा हूँ
मैं वैसा हूँ
मैं न जानू
मैं कैसा हूँ ?

कोई कहता मुझे साधू
कोई कहता मैं हूँ स्वादू
किसी को क्या पता मैं क्या हूँ?
मैं न साधु और न स्वादू
कोई समझे मैं पुण्यात्मा
कोई समझे मैं श्रापित हूँ
किसी को क्या पता वो क्या है ?
किसी को क्या पता मैं क्या हूँ ?
मैं दोनों का जोड़ बाकी हूँ
मैं तो बस शुन्य साक्षी हूँ
न मैं माँस भक्षी हूँ
न मैं शाकाहारी हूँ
मैं दिखता हूँ तो ज़िन्दा हूँ
न ज़िन्दा हूँ तो शव कहते
इस होने न होने को ही
शायद जीना मरना कहते
न मैं जो दिखता वो मैं हूँ
न ये नज़रे मुझे पहचानें
किन रूपों में विचरता हूँ
न मैं जानू , न वो जानें
मैं जैसा हूँ
मैं वैसा हूँ
मैं न जानू
मैं कैसा हूँ ?

Nessun commento:

Posta un commento